शेम्फोर्ड पिंजौर के शेम स्टार्स ने विश्व हास्य दिवस के अवसर पर ऑनलाइन हास्य दिवस मनाया।हँसी एक महत्वपूर्ण औषधि है इसी उद्देश्य से अध्यापकों ने विद्यार्थियों के लिए हंसी के फव्वारों का माहौल बनाते हुए हास्य वीडियो,चुटकले,
सांझा किये।शेमस्टार्स ने हास्य कविताएं सुनाईं।प्राइमरी विंग के अध्यापकों ने हास्य किरदारों के मास्क पहन कर बच्चों के साथ हंसी के रंग बिखेरे। फन गेम्स के साथ-साथ चार्ली चैप्लिन,मिस्टर बीन्स, जसपाल भट्टी,अकबर बीरबल,मुल्ला नसीरुद्दीन के हास्य वीडियो दिखाए गए शेमस्टार्स हंसी से लोटपोट होते दिखे। कोविड काल में बरती जाने वाली सावधानियों पर एनिमेटेड
वीडियो दिखाया गया,जिसमें स्वास्थ्य और सुरक्षा सम्बंधित जानकारियां दी गई।कार्यक्रम का समापन लाफ्टर थेरेपी द्वारा किया गया,जिसमें अध्यापकों और विद्यार्थियों ने जम कर ठहाके लगाए।